
निर्माणाधीन छत गिरने के मामले में तीन नामजद पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदपुर शिवनाथ गांव में बुधवार को निर्माणाधीन मैरेज हाल की छत गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है जिसके बाद कोल्हुई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि बुधवार को निर्माणाधीन मैरेज हॉल हादसे में पुलिस ने मैरेज हॉल मालिक रामअवतार प्रजापति व शटरिंग ठेकदार संतोष पासवान और प्रमोद पासवान के विरुद्ध कोल्हुई थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं तीसरा अभियुक्त घायल है जिसका अभी इलाज चल रहा है । बताते चलें कि कोल्हुई के रुद्रपुर में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई ।इस घटना में 5 लोग घायल भी हैं जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल